मास्क वाले दूल्हा- दुल्हन ने और डंडे से पहनाई जयमाला, और हो गई शादी!

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के बीच शादी का मुहुर्त निकल रहा है। अधिकांश लोग लॉक डाउन में शादी को टाल चुके है लेकिन कुछ शादी हो भी रही है तो सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कर शादी रचा रहे है ,ऐसा ही मामला देखने को मिला है पटना के दनियावां सूर्य मंदिर में जहाँ शाहजहांपुर थांना क्षेत्र के तोप गॉव निवासी मनीष पटेल ने गॉव के अंजनी कुमारी के साथ पूरे रस्मो रिवाज से शादी रचायी परन्तु दूल्हा और दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए दोनों ने एक दूसरे को तीन फीट की दूरी पर रहकर डंडा के सहारे वरमाला पहनाया।साथ ही दूरी बनाकर शादी का रस्में निभाई गई। इस शादी में लोगो को सोशल डिस्टेंस में रहने का संदेश दिया गया।