सास – बहू की नोकझोक की खबरें तो अक्सर आती रहती है। पर आज हम आपको ऐसी सास – बहू के बारे में बता रहे हैं जो मिलकर शराब की तस्करी किया करती थी, वह भी नाव के सहारे। कुछ फिल्मी सी लगने वाली यह कहानी पटना पीरबहोर थाना इलाके की है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी की जिसमें नया गाँव से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद किया। बताया जा रहा कि दियारा क्षेत्र से नाव के शराब की खेप लायी जाती थी। गौरतलब है कि सास और बहू मिलकर मिलकर इस तस्करी को अंजाम देते थे। सास बहू के साथ एक अन्य शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
You must be logged in to post a comment.