बेगूसराय का कुख्यात विक्की मिश्रा समेत पांच गिरफ्तार, पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कई मामलों मे फरार विक्की मिश्रा समेत 5 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार की है। इनके पास के हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहे मटिहानी थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात विक्की मिश्रा अपने साथियों के साथ सिहमा के पथला टोल में हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

हथियार के साथ गांजा भी बरामद

एसपी ने कहा कि अपराधियों के जमा होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में मटिहानी थाना, रिफायनरी थाना, एफसीआई थाना, सहायक थाना लाखो की पुलिस सहित चिताबल की एक टीम को जोड़कर एक टीम का गठन किया और चिन्हित जगह पर घेराबंदी कर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा, एक बंदूक, एक पिस्टल, तीन देशी कट्टा, 19 कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है।

विक्की मिश्रा पर 11 मामले दर्ज

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा पथला टोल निवासी कुख्यात विक्की मिश्रा,  रत्नेश कुमार उर्फ गोलू कुमार, चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया बिन्दटोली निवासी पंकज महतो, विपीन कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं। कई कांडों में फरार कुख्यात अपराधी विक्की मिश्रा के विरुद्ध मुफस्सिल थाना, लाखो ओपी, सिंघौल ओपी, मटिहानी थाना, तेघड़ा थाना, एफसीआई ओपी एवं चकिया ओपी में हत्या, लूट और हत्या के प्रयास समेत 11 मामले दर्ज थे