दरभंगा नगर निगम मेयर पद में अंजुम आरा सभी प्रत्याशियों से आगे है। उन्हें अबतक की गिनती में 27606 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं धर्मशिला गुप्ता 19981 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर, निर्माता नायक 17376 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर, मधुबाला सिन्हा 16290 मतों के साथ चौथे नंबर पर है। अभी गिनती जारी है।
वहीं, डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन 27596 वोटों के साथ आगे है। अर्चना झा 22411 वोटों के उन्हें कड़ा मुकाबला दे रही है।
You must be logged in to post a comment.