बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू, पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट, वोटरों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील…

बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन स्थिति बूथ पर मतदान किया है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी सुबह-सुबह मतदान किया. वह कुम्हरार विधानसभा के संत जोसेफ हाई स्कूल राजेन्द्र नगर रोड नंबर 5 में अपना मतदान किया.

दूसरे चरण के 94 सीटों पर मतदान

विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इन 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता तय करेंगे.   राज्य भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

दूसरे चरण में कुल पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 है। दूसरे चरण में कुल 980 थर्ड जेंडर के वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश में कुल सर्विस वोटर से की तादाद 60879 है जिसमें 57300 पुरुष और 3579 महिलाएं हैं।  पहले चरण की तरह दूसरे चरण के मतदान में भी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।