राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का किया उद्घाटन, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा मोटेरा स्टेडियम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने राष्ट्रपति कोविंद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल और युवा मंत्री किरण रिजिजू, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के पूर्व उपप्रमुख और वर्तमान उपप्रमुख धनराज नथवाणी मौजूद हैं.

स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा. इसकी घोषणा गृहमंत्री अमित शाह ने की. वहीं पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को अमहदाबाद के मोटेरा की नयी नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा.

करीब 700 करोड़ की लागत से बना स्टेडियम

करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर है। इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए अलग से कोर्ट बने हुए हैं। इतना ही नहीं, हॉकी और फुटबॉल फील्ड भी इसी परिसर में हैं