पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, आग बुझाने की कोशिश जारी, कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही कंपनी

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है. मौके पर दमकल की 7 से 8 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने फंसे हैं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है. पांच मंजिला इस प्लांट में कोविशिल्ड का का प्रोडक्शन कुछ दिन में शुरू होने वाला है. कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड यही कंपनी बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.

वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है. पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है.