डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने संत जोसेफ हाई स्कूल में डाला वोट, लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील…

बिहार में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस बीच सुबह 7 बजे ही राज्यपाल और बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान किया। सुबह सात बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को सुबह 7 बजे राजेन्द्र नगर रोड नं. 5 स्थित सन्त जोसेफ हाई स्कूल के बूथ पर मतदान किया।

सुशील मोदी ने मास्क पहना था

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कोरोनो के सभी नियमों का पालन किया. सुशील मोदी ने मास्क पहना था, फिर हाथ को सैनिटाइज किया।

पहले मतदान फिर जलपान

सुशील कुमार मोदी ने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि मैंने अभी जलपान नहीं किया है। पहले मतदान फिर जलपान. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने तय कर लिया है कि वो एनडीए को ही वोट करेंगे।

दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान

विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इन 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाता तय करेंगे.   राज्य भर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.