जमीन विवाद के निपटारा में आयेगी तेजी, जानिए नीतीश कुमार का मास्टर प्लान।।

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में बिहार सरकार के द्वारा भूमि विवाद की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के आदेश दिए गए हैं।

सभी जिलों के अधिकारियों के लिए इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। खबर के अनुसार गृह विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को भूमि विवाद ख़त्म करने के लिए बैठकों का लगातार आयोजन करने व अफसरों को इसकी मानीटरिंग करने का टास्क दे दिया हैं। साथ ही साथ पिछले तीन माह की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया हैं।

बता दें की सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता देते हुए तीन स्तर पर निराकरण की व्यवस्था की गई है। ताकि राज्य के सभी जिलों में भूमि विवाद की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

सीएम नीतीश कुमार ने भूमि विवाद को खत्म करने के लिए सभी थाने के थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी को हर सप्ताह बैठक करने को कहा हैं। वहीं एसडीओ व एसडीपीओ को पाक्षिक और डीएम व एसपी को महीने में एक बार बैठक कर इस समस्या को दूर करने के आदेश दिए हैं।