कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सख्त, छत्तीसगढ़ में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश

देश में करोड़ कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। छत्तीसगढ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ सख्त हो गई है। सरकार ने प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मंत्री रवींद्र चौबे ने इसकी जानकारी दी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11273 नए मामले

राज्य में पिछले 24 घंटे में 11273 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब 3,23,153 हो गई है. शनिवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 257 लोगों ने घरों में होम आइसोलेशन में रहने की अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है.

देश में पिछले 24 घंटे में 43,846 लोग कोरोना संक्रमित

देश में पिछले 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 43,846 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 197 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी