पटना डीएम ने दुल्हिन बाजार प्रखंड में गिरे जल मीनार को जल्द मरम्मत करने का दिया आदेश, प्रबंधन समिति पर प्राथमिकी दर्ज

पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत काब पंचायत के वार्ड नंबर 5 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत निर्माणाधीन जल मीनार की उपरी छत अचानक गिर गई थी. जल मीनार की कंक्रीट की सेंट्रिंग 5-6 दिनों में ही खोलकर टंकी अधिष्ठापन की गई थी एवं टंकी भरी जा रही थी। छत की सेंट्रिंग अभी पूरी नहीं हो पाई थी बल्कि कम से कम 3 सप्ताह सेंट्रिंग के लिए छोड़ना चाहिए था।

15 दिनों में पुनः टावर की छत ठीक करने का आदेश

इस मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति पर प्राथमिकी दर्ज कर 15 दिनों में पुनः टावर की छत ठीक करने का आदेश दिया है। संबंधित वार्ड में तत्काल जलापूर्ति बिना टंकी के सीधे की जा रही है।

अनियमितता बरतने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने का आदेश

जिलाधिकारी ने कहा है कि ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत हर घर नल पहुंचाने का कार्य गुणवत्ता के साथ करना है। इस कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।