विधान परिषद के बाद सचिवालय में कोरोना विस्फोट, सील हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दफ्तर

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। विधान परिषद के बाद सचिवालय में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दफ्तर में संक्रमण फैला है, जिसके बाद विभाग के दफ्तर को सील कर दिया गया है.

सचिवालय के कई विभागों में फैला कोरोना

पंचायती राज विभाग में तैनात आईएएस अधिकारी की मौत भी कोरोना से हो गई थी. गृह विभाग में 20 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।  वहीं भूमि सुधार विभाग के 4 कर्मचारियों के साथ साथ संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आनन-फानन में विभाग का दफ्तर सील कर दिया गया है।

मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह समेत कई अधिकारी संक्रमित

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य में प्रसाद और वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.