गंगाराम हॉस्पिटल के बाद दिल्ली AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, भोपाल एम्स में भी कोरोना विस्फोट, 184 में से 102 लोग पॉजिटिव, 24 डॉक्टर संक्रमित

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद वायरस तेजी से फैल रहा है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 780 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं मुंबई के बाद दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है.सर गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. खास बात है कि संक्रमित हुए सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे.

सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

गंगा राम अस्पताल के 37 डाॅक्टरों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल के चेयरमैन डाॅ डीएस राणा को मीटिंग के लिए बुलाया है

भोपाल एम्स में 24 डॉक्टर संक्रमित

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। भोपाल एम्स में 184 लोगों में से 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमे 24 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं