लालू प्रसाद के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका, जेल मैनुअल उल्लंघन का लगा आरोप

झारखंड हाईकोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. इसके एक दिन पहले सजायाफ्ता लालू प्रसाद के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिक दाखिल की गई है. उनके खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

बीजेपी भी लालू के खिलाफ दायर करेगी पीआईएल

बिहार में स्पीकर के चुनाव से पहले बीजेपी विधायक ललन पासवान को जेल से फोन करने पर लालू प्रसाद के खिलाफ बीजेपी भी झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाली है. बीजेपी ने लालू प्रसाद को होटवार जेल भेजने की मांग की है.

जेल आईजी ने डीसी से मांगी रिपोर्ट

जेल आईजी ने रांची डीसी और एसएसपी के साथ ही रांची जेल के अधीक्षक को भी कहा कि जो मीडिया में ऑडियो चल रहा है उसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए. लालू ने विधायक को सीधे कॉल किया और कहा ‘’जीत के लिए पासवान जी बधाई, विधायक प्रणाम कर रहे हैं. उसके बाद लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि सुनो हमलोग तुमको आगे बढ़ाएंगे. कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें साथ दो.