अजमेर और नागौर में ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए राहुल गांधी, मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- कोई किसान आपसे बात करने के लिए तैयार नहीं’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजमेर और नागौर जिले में किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की. राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कृषि कानूनों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा आप बात करने की बात करते हो और कोई किसान आपसे बात करने के लिए तैयार नहीं है.

किसानों से लेकर रेहड़ी-पटरी वाले भी सड़क पर आ जाएंगे

उन्होंने ने भाजपा सरकार को ट्रैक पर लाने की बात दोहराई. ऑटोमोबाइल, एयरलाइंस और बैंकिंग बिजनेस का हवाला देते हुए जिक्र किया चार से लेकर पांच लोगों को ही फायदा मिलता है. जबकि, कृषि एक ऐसा बिजनेस है जिसे करोड़ों लोग करते हैं. हिन्दुस्तान की 40 फीसदी आबादी कृषि से जुड़ी है. मोदी सरकार ने कृषि कानूनों के जरिए सभी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश शुरू कर दी है. कृषि कानूनों से किसानों से लेकर रेहड़ी-पटरी वाले भी सड़क पर आ जाएंगे

 

;

कृषि 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार

राहुल ने कहा कि कृषि 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार है। दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार है और यह किसी एक व्यक्ति का व्यापार नहीं है। कृषि का व्यापार हिंदुस्तान के 40 फीसदी लोगों का व्यापार है। इसमें किसान, छोटे व्यापारी, मजदूर सब भागीदार हैं।