देहरादून: BJP विधायक दल की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री पद की रेस में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल भी शामिल

उत्तराखंड में सियासी घटनाक्रम के बाद नए मुख्यमंत्री चुनने के लिए राज्य BJP विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। अब इस रेस में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी शामिल हो गया है. इसके पहले मंगलवार तक त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जा रहे धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा था. उत्तराखंड में तीन-चार दिन चले सियासी ड्रामे के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पोखरियाल पहले भी दो साल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

अनिल बलूनी के नाम की भी चर्चा

अगले सीएम के रूप में सतपाल महाराज, तीरथ सिंह रावत और अनिल बलूनी भी दावेदार बताए जा रहे हैं। प्रदेश में आपसी विवाद रोकने के लिए कुमाऊं क्षेत्र को तवज्जो देने के लिए उप-मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है। राज्य में एकमात्र नारायण दत्त तिवारी ही ऐसे CM रहे, जो कार्यकाल पूरा कर पाए थे। राज्य में फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं।