दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे राहुल गांधी, आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे प्रचार

राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे…. मिजोरम में राहुल गांधी आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। मिजोरम कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी अगरतला से एक हेलीकॉप्टर के जरिए आइजवाल पहुंचे। यहां वह चनमारी जंक्शन से राज भवन तक करीब 4-5 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च करेंगे और राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित करेंगे। राज भवन के नजदीक एक पैदल मार्च निकालेंगे। इसके बाद वह विभिन्न वर्गों के स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम में वह छात्रों से मिलेंगे।’ भक्त चरण दास ने बताया कि ‘मंगलवार की सुबह वह मीडिया से बात करेंगे और फिर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी आइजवाल से लुंगलेई जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

राहुल गांधी के मिजोरम दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी के एक समर्थक ने कहा कि ‘मिजोरम में चुनाव प्रचार के लिए, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए भारत के सबसे बड़े नेता यहां आ रहे हैं और हम उनके सिपाही हैं।’

मिजोरम में सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे

मिजोरम में सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। बता दें कि मिजोरम में मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की जा रही है। राजनीतिक पार्टियों, चर्च, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राज्य में चुनाव के शेड्यूल में बदलाव किया जाए क्योंकि मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान रविवार के दिन होना है लेकिन ईसाई समुदाय में रविवार का दिन पवित्र माना जाता है