पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम बना ‘रणक्षेत्र’, 10 मार्च को नामांकन करेगी ममता बनर्जी, दीदी ने मंच पर पढ़ा चंडी का पाठ

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम एक बार फिर रण बनता जा रहा है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नंदीग्राम आंदोलन की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कोई-कोई बंटवारा करने की कोशिश करेगा. ऐसे लोगों की बात मत सुनिएगा. मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं. उन्होंने कहा कि जब नंदीग्राम में आंदोलन हो रहा था तो मेरे घर काली पूजा हो रही थी. जिस तरह 14 मार्च को गोली चली थी, वो सबको याद है. मैं नंदीग्राम अकेली जा रही थी. मुझे रोकने की कोशिश की जा रही थी. राज्यपाल ने मुझे फोन करके कहा था कि रात को आपको नंदीग्राम नहीं जाना चाहिए.

ममता बनर्जी का सीधा मुकाबला सुभेंदु अधिकारी से होगा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसको लेकर ममता बनर्जी आज ही नंदीग्राम पहुंच गई हैं और कल यानी 10 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का सीधा मुकाबला भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से है, जिन्होंने मुख्यमंत्री को 50 हजार वोटों से हराने का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने शिवरात्रि पर पार्टी का मैनिफेस्टो जारी करने का एलान किया

तीन दिनों तक नंदीग्राम में कैंप करेंगी ममता

जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी अगले तीन दिन नंदीग्राम में ही कैंप करेंगी। इस दौरान वह आम जनता से संपर्क करेंगी और उन्हें टीएमसी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगी। साथ ही, लोगों को तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मोड़ने की कोशिश करेंगी

12 मार्च को नामांकन करेंगे सुभेंदु अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी ने सुवेंदु अधिकारी के लिए एक मेगा नामांकन दाखिल करने की योजना बनाई है. खबर आ रही है कि शुभेंदु के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.