PM मोदी से मिले CM केजरीवाल, दिल्ली हिंसा-कोरोना वायरस समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली में हुई हिंसा और कोरोना वायरस का बढ़ते प्रकोप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन परिसर में हुई। तीसरी बार दिल्ली की कमान संभालने के बाद सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की पहली मुलाकात की।

दिल्ली के हालात पर चर्चा हुई-केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान के बारे में पीएम मोदी को बताया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की थी। चुनाव जीतने के बाद मैंने प्रधानमंत्री से समय मांगा था। दिल्ली का विकास करने के लिए लेकर उनसे सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरीके से दिल्ली के कामों के लिए सहयोग करेंगे।

दोषियों को मिले सख्त सजा

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, जिससे भविष्य में इस तरीके की हिंसा न होगा। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार है, वह किसी भी पार्टी का कोई क्यों ना हो, कितना बड़ा व्यक्ति का नाम हो, उसको बख्शा नहीं जाना चाहिए. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।