बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेसन की शुरुआत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने IGIMS के सफाई कर्मी रामबाबू को लगा पहला टीका

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में आईजीआईएमएस में काेरोना का पहला टीका लगाया गया। सूबे का पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दिया गया।

पहले दिन बिहार के 30 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज पहले दिन बिहार के 30 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा. टीका के बारे में समय और दिन की जानकारी उनके मोबाइल पर दिया जा रहा है. ऐसा भीड़ कम करने के लिए किया जा रहा है. अप्रैल-मई के महीने में इस कोरोना से डल लगता था. कैसे क्या होगा कुछ समझ में नहीं आ रहा है. जांच के लिए एक दो केंद्र था. लेकिन आज टीका आ गया है.

वैक्सीन लेने वाले सफाईकर्मी को फिलहाल अभी आधे घंटे तक के लिए रोका गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की आशंका होने पर रोककर जांच की जाएगी। इसके बाद ही उन्हें घर जाने को कहा जाएगा

बिहार में 4 लाख 64 हजार 160 लोगों का टीकाकरण

बिहार में 4 लाख 64 हजार 160 लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। कुल 300 सेंटरों पर टीकाकरण होगा, जिनमें 259 सेंटर सरकारी जबकि 41 निजी सेंटर हैं। निबंधित व्यक्ति को टीका के दो डोज दिए जाएंगे