इस बार खुल सकता है लॉकडाउन, कोविड पैनल ने दिया सलाह, पर बंद हीं रहेंगे स्कूल-कॉलेज

कोविड महामारी को लेकर देश में लागू चौथे चरण के लॉकडाउन की मियाद 31 मई को खत्म हो रही है। इसके बाद लॉकडाउन की बेड़ियां खत्म हो जाएगी या लागू रहेगा लॉकडाउन इसको लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल ने लॉकडाउन पर रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें लॉकडाउन खोलने को लेकर सलाह दी गई है।

सशर्त हट सकता है लॉकडाउन

कोविड टास्क फोर्स के दो पैनल की अगुवाई सीके मिश्रा और डॉ. वीके पॉल कर रहे हैं. दोनों पैनल ने लॉकडाउन 4.0 से किस तरह बाहर निकला जाए, इसपर एक रिपोर्ट दी है।
सूत्रों की मानें तो सुझावों में कहा गया है कि लॉकडाउन को हटाया जा सकता है, लेकिन स्कूल-कॉलेज-मॉल-धार्मिक स्थल जैसी जगहों को अभी बंद रखना ही सही होगा. हालांकि, अभी इसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है।

कोविड से ज्यादा पीड़ित जिलों में सख्ती

इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना वायरस की सबसे अधिक मार पड़ी है, वहां पर अभी भी सख्ती बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. हालांकि, अभी ये सिर्फ पैनल की ओर से दिए गए सुझाव हैं. इसपर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ही लेगा।