एक कहावत है कि ‘प्यार अंधा होता है’ और इसको सत्य कर दिया सीतामढ़ी के चचेरे भाई-बहन ने। दोनों ने एक दूसरे से प्यार किया और भागकर शादी कर ली। लेकिन लॉकडाउन ने उन्हें वापस अपने घर आने पर मजबूर कर दिया।
दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के साथ ये दोनों भी पटना पहुंचे। अगमकुआं स्थित जीरो माइल के पास पुलिस ने इनसे पूछताछ की। तब जाकर पता चला कि ये दोनों चचेरे भाई बहन हैं और भागकर शादी किये हैं। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों मंदिर में शादी करके परिवार वालों के डर से गाजियाबाद भाग गये थे। लेकिन लॉकडाउन की मजबूरियों के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा है।
उसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर भी पूछताछ कर रही है।
You must be logged in to post a comment.