“OTP के जरिये CRIMINAL कैसे आपके खाते से लाखों उड़ा लेते हैं, पढ़िये ठगी का शिकार हुए सिपाही की कहानी”
‘‘आपका ‘पे फोन’ बंद हो गया है, चालू करवाना है तो ओटीपी दीजिए’’… कहकर अकाउंट से उड़ा लिये 1.05 लाख
फ्रॉड : शशिकांत दुबे से मेरी बात हो रही है ?
सिपाही : हां, कहिए क्या बात है ?
फ्रॉड : सर आपका पे फोन सर्विस बंद हो गया है, क्या आप इसे पुनः चालू करवाना चाहते हैं ?
सिपाही : हां चालू करवाएंगे पर ये कैसे हो सकता है ?
फ्रॉड : अगर आप ये सेवा पुन : शुरू करवाना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट का अंतिम 4 डिजिट बतायें
सिपाही : हां तुरंत
फ्रॉड : अब आपके फोन पर एक ओटीपी गया होगा, वो हमें दीजिए…
सिपाही : जी अभी देता हूं
(फिर सिपाही के फोन में एक मैसेज आता है, जिसमें उनके बैंक अकाउंट से 1 लाख 5 हजार रूपये काटे जाने की सूचना होती है )
यह घटना पटना पुलिस एक ट्रैफिक पुलिस के साथ घटती है, जिनका नाम शशिकांत दुबे है। एक फ्रॉड कॉल की चपेट में आकर उन्होंने अपने बैंक से गाढ़ी पसीने की कमाई खो दी। उसके बाद पीड़ित ने बाद पटना के पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। थानों के चक्कर लगाने के बाद उन्होंने पटना साइबर सेल कार्यालय में भी शिकायत दर्ज की है।
You must be logged in to post a comment.