
बिहार के खड़कपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 बनारसी बासा के समीप खड़गपुर की ओर से जा रही मिनी बस को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक के ठोकर से मिनी बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। मिनी बस में लगभग 25 यात्री बरियारपुर की ओर जा रहे थे। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। इस हादसे में यात्रियों के साथ ही बस चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। सभी घायलों को अपने सुविधा अनुसार निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
You must be logged in to post a comment.