
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट से बड़े हादसे को खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पटना-भोजपुर सीमा पर बिहटा थाना क्षेत्र के सुरौंधा के पास सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान बालू अरार धंसने से 6 मजदूर उसमे दब गए हैं। इस हादसे में मनेर के रहने वाले एक मजदूर की मौत भी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहटा, मनेर और छपरा के कुछ मजदूर नाव पर बालू लादने के लिए गए थे। इसी दौरान सुरौंधा के पास बालू लदाई के दौरान ही अरार धंस गया।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आधा दर्जन लोगो के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस हादसे में मरने वाले मजदूर की पहचान मनेर के धजवा टोला निवासी स्व. शिवपूजन राय के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है। जबकि अन्य जख्मी का इलाज निजी अस्पतालों में जारी है।
बिहार से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहे The Shift India…. अपडेट जारी है….
You must be logged in to post a comment.