
पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां ट्रैफिक दारोगा पर एक शख्स ने हमला बोल दिया। शख्स ने दारोगा की जमकर धुनाई कर दी। मिल रही जानकारी के अनुसार इस हमले में दारोगा के सिर पर गंभीर चोट आयी है वहीँ बीच बचाव में सामने आए जवान भी घायल हुए हैं।
मामला राजधानी पटना के पटना वूमंस कॉलेज इलाके का बताया जा रहा है जहां एक युवक ने ट्रैफिक दारोगा पर एक शख्स ने हमला बोल दिया है। इस हमले में दारोगा को सिर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं बीच बचाव को आये साथी जवानों को भी चोट लगी है। स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दारोगा और साथी जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। साथ ही मौके पर मौजूद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.