जदयू नेता के घर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, हथियारों के खरीद बिक्री का जताया जा रहा शक….

बिहार के शेखपुरा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सतापक्ष पार्टी जदयू के एक नेता के घर से पुलिस को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें पुलिस को भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी हिरासत में ले लिया है।

जदयू नेता के घर से जो हथियार बरामद किये गये हैं, उसे लेकर तरह-तरह की बातें निकल कर सामने आ रही है। वहीं कुछ लोग इसे तस्करी से जोड़कर भी देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ जिले के एसपी आज प्रेस वार्ता करने वाले हैं, जिसमें वे पूरी घटना पर चर्चा करने वाले हैं। जदयू नेता पहले मुखिया भी रह चुके हैं। बिहार के कई मंत्रियों के साथ उनके अच्छे संबंध बताये जा रहे हैं।


पिता पुत्र दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस विषय को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। पुलिस को मुंगेर का निर्मित पिस्टल और रायफल काफी संख्या में जदयू नेता के घर पर बिक्री के लिए लाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी शुरू कर दी। बताया ये भी जा रहा है कि कुछ हथियार पहले ही बेचे जा चुके हैं। पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपया भी बरामद किया है।