नवभारती सेवा न्यास ने दिशा केयर संस्थान के बच्चो के साथ आयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम और बहुभोज।

नवभारती सेवा न्यास के तत्वाधान में दिनांक 25/12/21 दिन- शनिवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी , स्व.मदन मोहन मालवीय व क्रिसमस के सुअवसर पर पाटलिपुत्रा स्थित दिशा केयर संस्थान के बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व बहुभोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन संस्था की सचिव व कवयित्री प्रीति सुमन ने किया।
आयोजन में बच्चों को यह बताया गया कि अभावग्रस्त , समस्याओं से जूझते हुए भी हम कैसे अपने श्रम और शिक्षा से मंज़िल को प्राप्त कर सकते हैं,ये बातें हमें इन तीनों महापुरुषों के जीवन से सीखनी चाहिए। इसके बाद सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा गायन,वादन, नृत्य आदि कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
परिकल्पना जूली श्रीवास्तव एवं नेहा भारती ने एवं संचालन प्रीथु सिन्हा व प्रभात रंजन ने किया। संस्था की तरफ से सहयोगी सदस्य के रूप में विदुषी कश्यप व कमोद कुमार ने कार्यक्रम में देखरेख का जिम्मा उठाया। प्रीथु सिन्हा ने सैंटा क्लॉज के वस्त्र धारण कर बच्चों में विभिन्न प्रकार के उपहार, मिठाई व चॉकलेट बाँटे। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले कुछ बच्चें ; पीयूष कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, अमन कुमार, कृष्णा कुमार, सूर्या राज व आदि।