बिहार में बढ़ते कोरोना का संक्रमण के बीच पटना के 13 इलाके कोरोना फ्री, जिलाधिकारी कुमार रवि ने की घोषणा

बिहार में बढ़ते कोरोना का संक्रमण के बीच पटना जिले के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने जिले के लगभग एक दर्जन इलाकों को कंटेनमेंट जोन एरिया से बाहर कर दिया है, यानी कि ये इलाके सेफ या सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।  जिलाधिकारी की ओर से कंटेनमेंट एवं डिकंटेनमेंट जोन में शामिल किये गए क्षेत्रों की सूची जारी की गई है।

कोविड-19 के संदर्भ में पटना जिला अंतर्गत 19 कंटेनमेंट जोन हैं। कंटेनमेंट जॉन की सूची निम्नवत है–

  • इंद्रलोक नगर बाईपास थाना पटना सिटी
  • महाराजगंज राजपूताना गली अजीमाबाद अंचल पटना सिटी
  • रिकाबगंज, मालसलामी थाना अंचल नगर निगम पटना सिटी
  • फौजदारी कुआं, मालसलामी पटना सिटी
  • चाणक्य नगर, पटना सिटी
  • पाटलिपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम अनुमंडल पटना सदर
  • चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना
  • अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना
  • रोड नंबर 3 शिव नगर बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना।
  • बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25)
  • चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड राजीव नगर थाना के पास।
  • जय हिंद कॉलोनी ,रानीपुर फुलवारी शरीफ।
  • अंतराघाट, जमाखारिज, दीघा पटना
  • एजी कॉलोनी पार्क के पास पटना
  • मछली गली राजा बाजार पटना
  • समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार पटना
  • रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास थाना कंकड़बाग पटना
  • सरकारी बोरिंग के पास , गांव के उत्तर पश्चिम, ग्राम बहुआरा, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक जिला पटना
  • पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर जिला पटना

कोविड-19 के संदर्भ में पटना जिला अंतर्गत डिकंटेनमेंट जोन का नाम निम्नवत है-

  • ग्राम शंभूकुडा ,पंचायत नवटी, थाना प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर
  • फुलवारी गुमटी बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड थाना रूपसपुर प्रखंड दानापुर पटना
  • ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्रचेचौल थाना नौबतपुर अनुमंडल दानापुर
  • मीठा कुआं ,रोड भट्ठा पर धनौत ,थाना रूपसपुर दानापुर
  • आदर्श कॉलोनी पश्चिमी पटेल नगर रोड नंबर 5 पटना सदर
  • खगौल रोड, हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली खगौल रोड फुलवारी शरीफ
  • बीपीएससी ऑफिस के पीछे बेली रोड पटना
  • न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी रोड संख्या वन E मकान संख्या 101 से रोड संख्या 1 मकान संख्या 36 तक
  • रोड नंबर 4 फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर
  • गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना
  • दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना
  • सुलतानगंज थाना बांकीपुर अंचल पटना नगर निगम
  • आलमगंज थाना, अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम, अनुमंडल पटना सिटी।

मनरेगा के तहत जॉब कार्ड वितरण

प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सरकारी स्तर पर श्रमिकों का निबंधन करने तथा उनके लिए रोजगार का अवसर सृजित कर आर्थिक उपार्जन का साधन विकसित करने का सतत प्रयास जारी है।

इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक प्रखंडों में मिशन मोड के रूप में अकुशल श्रमिकों के बीच मनरेगा के तहत 1283 जॉब कार्ड का हुआ वितरण किया गया है।