
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राज्य के सभी राजनैतिक दल एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में पूर्व सांसद और बीते साल पटना जलजमाव के हीरो पप्पू यादव ने शिफ्ट इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेशर्म हैं। उन्होंने जनता को धोखा दिया है। क्योंकि कोविड संकट के दौर में उन्होंने जनता का साथ छोड़ दिया। वहीं बीते साल जलजमाव का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी हमला बोला। कहा कि वैसी विकट परिस्थिति में जनता का साथ देने की बजाय वे अपनी बीबी के साथ भाग गये। लेकिन जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए वे हमेशा प्रतिबद्ध हैं। इसलिए किराया बढ़ाने और कई और मांगों को लेकर मशाल जुलूश निकालेंगे और राज्य से नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
You must be logged in to post a comment.