विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने ईद के मौके पर राज्य और देशवासियों को दी अपनी मुबारकबाद…

पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि, ईद प्रेम, भाईचारा, तहजीब और खुशियों का संदेश देती है।मुकेश सहनी ने कहा कि एक महीने के रोजे के बाद ईद मनाई जाती है। ईद हमें आपसी भेदभाव मिटाकर मजलूमों, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा इंसानियत और भाईचारा कायम रखने की सीख देती है। इस पर्व में केवल गले ही नहीं मिले बल्कि दिल से दिल को भी मिलाने की जरूरत है। रमजान माह की इबादत के बाद आने वाली ईद हमें अल्लाह के और भी करीब लेकर जाती है। मैं आशा करता हूं कि इस ईद के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करेंगे तथा  हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करेंगे।

उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी धर्म का पर्व हो, सबका एक ही संदेश होता है। इस देश के सभी लोग यह  चाहते हैं कि अपने साथ समाज की खुशी बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी रखने की भी जरूरत है। ईद की मीठी सिवई को खाने के साथ ही अपने व्यवहार में भी मीठापन लाने की जरूरत है। तभी हम खुद के साथ अपने देश को भी एकता का संदेश दे सकेंगे।