बिहार कैबिनेट की बैठक में 29 ऐजेंडों पर लगी मुहर , विधायकों के वेतन में 15 फीसदी की कटौती का निर्णय

बिहार कैबिनेट की बैठक में 29 ऐजेंडो पर मुहर लगी। फेसबुक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सरकार ने मंत्री और विधायकों के वेतन में एक साल तक 15 फीसदी की कटौती का निर्णय लिया गया। मंत्री और विधायकों के वेतन कटौती से जमा हुई राशि को कोरोना संक्रमण उन्मूलन कोष में जमा किया जायेगा। इसे अगले एक साल के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर किया गया है।
साथ ही बिहार सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को क्लास 5 से 8 के सभी स्टूडेंट्स प्रोन्नत कर अगले क्लास के लिए प्रमोट करने पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगायी है।