लालू यादव को सता रही है कोरोना वायरस की चिंता, किसी से नहीं मिलते हैं आजकल

रांची के रिम्स में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजडी चीफ लालू प्रसाद यादव इन दिनों काफी चिंतित हैं। चिंता कोरोना वायरस को लेकर है। दरअसल जब से रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से संक्रमित एक संदिग्ध भर्ती हुआ है तब से लालू प्रसाद किसी से मिलना जुलना भी बंद कर दिये हैं। और काफी डर गये हैं।

संदिग्ध के सैंपल को जांच के लिए कोलकता भेजी गयी है, और अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है। जानकारी के मुताबिक रिम्स में कोराना के संदिग्ध मरीजों के लिए बना आइसोलेशन वार्ड उस पेइंग वार्ड से बिल्कुल सटा हुआ है जिसमें लालू यादव भर्ती हैं।

आम दिनों में लालू यादव सुबह उठने के बाद पेइंग वार्ड से जुड़े कॉटेज के गलियारे में टहलते हैं लेकिन गुरुवार को वह पेइंग वार्ड से निकलकर कॉटेज की तरफ गए भी नहीं।