बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामले में भी बड़ी लापरवाही सामने आयी है। आपको बता दें कि पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित हथुआ वार्ड में लाशों के बीच मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हाल में जो मरीज यहां इलाज करवाने आये हैं, उन्होंने बताया कि वार्ड में कई दिन पहले हीं हुई है, लेकिन उनकी लाशों को अब तक नहीं हटाया गया है। अस्पताल की इस तरह की परिस्थिति को देखकर अन्य मरीजों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों को डर है कि लाश के इंफेक्शन के कारण बीमारियां न हो जाए।
हांलाकि इस परिस्थिति को लेकर जब शिफ्ट इंडिया की टीम ने अस्पताल के सुपरीटेंडेट से बात की तो उन्होंने जल्द इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है।
You must be logged in to post a comment.