लाइव : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, 500 लोगों के शामिल होने अनुमति

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकाली गयी है। लेकिन यह यात्रा हर साल से काफी अलग है। कोविड महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शीर्ष अदालत ने शर्तों के साथ इसे निकालने की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी गयी है। इस बार रथयात्रा मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाएगी। रथयात्रा के दौरान पुरी ( शहर में सोमवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!