आज हुआ 6 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का ऐलान, पढ़िये किस मद के लिए कितने मिले ?

बुधवार को देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कंफ्रेंस करके 20 लाख करोड़ के पैकेज से जुड़ी जानकारियां दी। मंत्री ने इस दौरान 6 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने एमएसएमई से लेकर रियल एस्टेट कंपनियों और आम करदाताओं तक को राहत दी है।

मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है. लेकिन पीएम मोदी ने बताया कि इस पैकेज में वित्त मंत्री और आरबीआई के द्वारा पहले किए गए राहत के ऐलान भी जुड़े हैं. इसलिए लोगों की यह जिज्ञासा बढ़ गई कि बाकी पैकेज कितने का होगा या कितनी राशि बचती है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले दिनों में चरणबद्ध रूप से आर्थिक पैकेज का ऐलान करेंगी।