देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बेतहाशा वृद्धि, रिजर्व बैंक के आंकड़ों से मिली जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसमें भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में बेतहाशा वृद्धि हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह 5.419 अरब डॉलर था

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर पर पहुंच गयी।