PM मोदी ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ योगी सरकार का दावा-1.25 लाख मजदूरों को मिलेगा रोजगार

कोविड महामारी और लॉकडाउन के कारण शहरों से करोड़ों मजदूर अपने गृह राज्य लौट गये हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के समक्ष उन्हें रोजगार देने की बड़ी चुनौती है। इस कड़ी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार के ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ की शुरुआत की। योगी सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत प्रदेश लौटे करीब सवा करोड़ मजदूरों को अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। इसके तहत 25 अलग-अलग योजनाओं को एक जगह समाहित किया गया है, ताकि मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा सके।

पीएम मोदी के मंत्र से बढ़ रहा देश-योगी

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में देश को पीएम मोदी ने देश को मंत्र दिया। अब कामगार और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, अब रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

30 लाख मजदूरों की हुई स्किल मैपिंग

यूपी सीएम ने कहा कि हमने प्रदेश में जितने भी प्रवासी श्रमिक आए हैं, 18 साल से कम बच्चों को छोड़कर लगभग 30 लाख मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है. इससे इन मजदूरों को काम देने में आसानी मिलेगी।