जीओएम की 20वीं बैठक में बोले डॉ. हर्षवर्धन, सिर्फ 0.29 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर और पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा सैंपल की हुई टेस्टिंग

देश में कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 20वीं बैठक बैठक हुई. इस दौरान मंत्री ने केंद्र और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न समन्वित प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि, केवल 0.29 फीसदी कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं। 1.93 फीसदी आईसीयू में और 2.88 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है।भारत सरकार के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को संसद सदस्यों और विधान सभा सत्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) विकसित करने के निर्देश दिए जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल और निवारक उपाय शामिल हैं

इस दौरान एम्पावर्ड ग्रुप एक के अध्यक्ष ने कहा कि, भारत बायोटेक का वैक्सीन जायडस कैडिला के साथ साथ द्वितीय चरण के परीक्षण में है, जो वायरल डीएनए पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पहले से ही तीसरे चरण के परीक्षण में है।

34 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों की संख्या

भारत में कोविड-19 के मामले 34 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला। शनिवार को एक दिन में 76,472 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या करीब साढ़े 26 लाख हो गई है और जांच में तेजी आई है।