बिहार में कोरोना का बढ़ा ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 2087 नए मामले, एक्टिव केस पहुंचा 19815

बिहार में कोरोना की ग्राफ एक बार फिर से तेज हो गई है. होती नजर आ रही है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार राज्य भर में 2087 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 19815 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 132935 हो गई है.

पटना में 315 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के जारी ताजा अपडेट के अनुसार पटना जिला में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में 315, मधुबनी में 112, गोपालगंज में 104, अररिया में 104 मामले शामिल है.