बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1203 नए मरीज, सूबे में फिलहाल 14,845 एक्टिव केस

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तो कम हो गई. हालांकि अब हर रोज 1000 पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में 1203  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 14,845 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

पटना में 192 नए मामले

राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 192 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1203 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 174266 हो गया है. पिछले 24 घंटे के भीतर सिर्फ एक लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 874 हो गया है.