WHO की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से दिखाया अलग, लोगों ने जताई नाराजगी

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ हुई है. यहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके को भारत से अलग दिखाया गया है. WHO की वेबसाइट के कोरोना वायरस से जुड़े डैशबोर्ड पर जहां दुनिया का नक्शा दिखाया गया है.

ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों ने जताई नाराजगी

WHO ने अपनी वेबसाइट पर दुनिया के सभी देशों को अलग-अलग रंगों से वर्गीकृत किया लेकिन भारत को दिखाते समय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को अलग रंग से दिखाया गया, जिसके बाद से ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों से कुछ नाराज भरी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

अक्साई चीन को विवादित सीमा को नीली धारियों के साथ सीमांकित

हाल ही में दो केंद्रीय शासित प्रदेश बनाए गए जम्मू-कश्मी और लद्दाख को ग्रे रंग से दिखाया गया है, जबकि पूरा भारत नीले रंग से दर्शाया गया है। इसके अलावा, अक्साई चीन को विवादित सीमा को नीली धारियों के साथ सीमांकित किया गया है, जो कि चीन का हिस्सा लगता है।