जब बिहार का थाना ही शुरक्षित नही है,तो जनता अपनी शुरक्षा के लिया कहा जये……

सचिवालय थाने के मालखाना से लाखों रुपये की ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पटना हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को जांच के आदेश दिया है। दरअसल, ये ज्वेलरी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले दृगोनेश्वर कुमार की हैं.

साल 2006 में गर्दनीबाग थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था

साल 2006 में गर्दनीबाग थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। तब पुलिस ने मामले में सोने और चांदी की ज्वेलरी की बरामदगी की थी, जिसकी सीजर लिस्ट बनाकर ज्वेलरी को सचिवालय थाना के मालखाना में रखा गया था। कोर्ट के आदेश के बाद भी पीड़ित पक्ष को ज्वेलरी नहीं लौटायी गयी। सूत्रों की मानें, तो मालखाना से सीज की गयी ज्वेलरी ही गायब हो गयी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई पांच जनवरी, 2023 को होगी।