बेलगाम कार ने 3 वर्षीय बच्ची को कुचला, गुस्साए आक्रोशित लोगों ने मौके पर आयी पुलिस को खदेड़ा, बंदूक छीनी

पटनासिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड कासिम कॉलोनी के समीप बेलगाम कार ने एक 3 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिससे उस बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । वही इस घटना से बच्ची के परिजन और स्थानीय लोग गुस्सा फूट पड़ा और वे जमकर हंगामा करने लगे। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार और सुलतानगंज थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुँची और आक्रोशित लोगो को शांत कराने लगे। जिसके बाद आक्रोशित लोग पुलिस दल पर ही हमला बोल दिया। हालांकि पूरी वारदात पास के छत पर खड़े कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बताया जा रहा है कि दरगाह रोड निवासी मोहम्मद शाहिद के 3 वर्षीय बेटे अली और बेटी फातिमा अपने घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। इसी दौरान एक कार में सवार होकर मोहल्ले का ही एक युवक मो मिस्टर तेज़ रफ़्तार से आ रहा था। तभी तीन वर्षीय बच्ची तेज रफ्तार से आ रही कार के चपेट में आ गयी। जिससे वो मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने उसके इलाज के लिए आनन-फानन में पीएमसीएच लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया। हालांकि इस घटना में कार सवार मुख्य आरोपी की अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। मौके पर पटना सिटी एसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहम्मद मिस्टर को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।