CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 18601  मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 590

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 18601 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 14759 सक्रिय हैं। जबकि 3252 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 17 नए मामले के साथ कुल मामले हुए 113

बिहार में रविवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के बिहार शरीफ से 17  नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 113 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 42 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 52 है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 13 जिलों में सीवान के 29, बेगूसराय के 9, मुंगेर के 20, पटना के 7, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, नालंदा के 28, सारण के 1, लखीसराय के 1, भागलपुर के 1, वैशाली के 1 एवं बक्सर के 4 एवं भोजपुर के 1 मामले हैं। अब तक कुल 11,319 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

पानी में कम मात्रा में मिला कोरोना वायरस: अधिकार

एक मीडिया हाउस में छपी खबर में कहा गया है कि फ्रांस की पर्यावरण अधिकारी सेलिया ब्लाउल ने बताया है कि ऐसे पानी में कम मात्रा में कोरोना वायरस मिला है जो पीने योग्य नहीं है और जिसका इस्तेमाल सड़कें धोने जैसे कामों में होता है। पेरिस जल प्राधिकरण की लैब में 27 में से 4 सैंपल में कोविड-19 मिला। बकौल सेलिया, पीने का पानी दूषित होने का खतरा नहीं है।

https://www.timesnownews.com/international/article/miniscule-traces-of-virus-found-in-non-potable-water-in-paris-city-official/580173