कोरोना से संक्रमित आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, जेल प्रशासन ने कहा अस्पताल के आईसीयू में हैं भर्ती

मिडिया ख़बरों के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तिहाड़ जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित हैं। जेल प्रशासन ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीजी संदीप गोयल तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने कहा कि आरजेडी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वहां इलाज चल रहा था। इस बीच, शुक्रवार की शाम से ही शहाबुद्दीन कोरोना से संक्रमित से मौत की अफवाह तेज़ थी लेकिन आज सुबह समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के बाद मीडिया में इस खबर ने रफ़्तार पकड़ लिया। हालांकि, पूर्व सांसद के रिश्तेदार मोहम्मद रिजवान के मुताबिक शहाबुद्दीन कोमा में चले गए है।

गौरतलब है कि हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था।

बतादें कि तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने कहा था कि 16 मार्च 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक कुल 70 कैदी कोरोना संक्रमित हुए थे, इनमें से तीन अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि गत मई 2020 से फरवरी 2021 तक 120 कैदी संक्रमित हुए थे और 118 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, जबकि दो कैदियों की मौत हो गई थी। इसी दरम्यान जेल के 293 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे और सभी पूरी तरह से ठीक हो गए थे।

बतादें कि गैंगस्टर से नेता बने शहाबुद्दीन को तिहाड़ में एकदम अलग बैरक में रखा गया है। जहाँ शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं था। हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार तिहाड़ में तीन ऐसे कैदी (शहाबुद्दीन, छोटा राजन और नीरज बवाना) हैं जिनको अलग-अलग बैरकों में अकेला रखा गया है। इनका किसी से भी मिलना-जुलना नहीं होता है। पिछले 20-25 दिनों से इनके परिजनों को भी इन कैदियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इन सबके बावजूद शहाबुद्दीन कैसे कोरोना संक्रमित हो गया, ये चिंता करने की बात है।