अलवर गैंगरेप केस में आया फैसला, सभी आरोपी दोषी करार, पूरी वारदात का वीडियो भी किया था वायरल

अलवर गैंगरेप केस मामले में फैसला आ गया है। एससी-एसटी कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है। एससी-एसटी कोर्ट के जज बृजेश कुमार ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट में सजा के बिंदु पर बहस पूरी होने के बाद चार दोषियों को उम्रकैद की सजा (Sentenced) सुनाई गई है. इनमें दोषी हंसराज को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई गई है. जबकि पांचवें दोषी मुकेश को 5 साल की सजा सुनाई गई है आपको बता दें कि अलवर के थानागाजी थाना इलाके में करीब सवा साल पहले इस वारदात को दरिंदों ने अंजाम दिया था।

2 मई 2019 को दर्ज हुआ था मामला

पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले यह मामला अलवर के थानागाजी पुलिस थाने में 2 मई 2019 को यह मामला दर्ज किया गया था. घटनाक्रम के अनुसार आरोपियों ने राह से गुजर रहे एक दलित दंपत्ति को बंधक बना लिया था. उसके बाद 5 आरोपियों ने पति को यातनायें देते हुए उसके सामने ही उसकी पत्नी से सामूहिक दष्कर्म किया था. यही नहीं आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का अश्लील वीडियो बना लिया था. बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।