आम नागरिकों के लिए खोले जाएंगे डिफेंस और DRDO के अस्पताल,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से की बात

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित की संख्या बढ़ने के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा फैसला किया। उन्होंने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार और DRDO चीफ जी सतीश रेड्‌डी से बात की है। उन्होंने कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और DRDO के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।

कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में होगा आम नागरिकों का भी इलाज

रक्षामंत्री ने सभी आर्मी के लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।

दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू

राजनाथ सिंह की पहल पर अब देश के कंटेनमेंट एरिया में स्थित आर्मी अस्पतालों में आम नागरिक का इलाज शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के बाहर भी सेना मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराएगी. डीआरडीओ ने पहले ही दिल्ली में 250 बेड का अस्पताल शुरू कर दिया है, जिसे 500 तक बढ़ाया जाएगा