अनंत हेगड़े के बयान पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र का जवाब- बापू का नाटक इतना सच्चा कि अंग्रेजों को छोड़ना पड़ा हिंदुस्तान

 

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम को ड्रामा करार दिए जाने पर देश में सियासी तूफान मच गया है. हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ट्वीट कर हेगड़े को दिया जवाब

तुषार गांधी ने बीजेपी नेता अनंत हेगड़े को जवाब देते हुए कहा कि ’हेगड़े सही कह रहे हैं कि बापू का सत्याग्रह और स्वतंत्रता संग्राम एक नाटक था. लेकिन ये नाटक इतना सजीव था कि इसने अनैतिक उपनिवेश और भारत की पराधीनता के प्रति ब्रिटिश सरकार की आंखें खोल दी. बापू का नाटक इतना सच्चा था कि अंग्रेजों को हिंदुस्तान छोड़कर जाना पड़ा.’

एक और ट्वीट में तुषार गांधी ने लिखा- ’वे गोली मारना चाहेंगे, हम बोली से हराएंगे.’ बता दें कि तुषार गांधी महात्मा गांधी के पोते मनीलाल गांधी के पोते और गांधी जी के प्रपौत्र हैं.

बेंगलुरू में हेगड़े ने क्या दिया था बयान ?

बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपने विवादास्पद बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. शनिवार को बेंगलुरु की जनसभा में हेगड़े ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा, ’पूरा स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार की अनुमति और समर्थन से रचा गया था. आजादी के आंदोलन के दौरान तथाकथित नेताओं में से किसी ने एक बार भी पुलिस की मार नहीं खाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी का स्वतंत्रता संग्राम महज एक बड़ा ड्रामा था.’

‘हेगड़े को भेजना चाहिए मेंटल हॉस्पिटल’

बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता वीएस उगरप्पा ने कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बेहतर है कि उन्हें मेंटल हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए.’

बीजेपी आलाकमान ने हेगड़े को लगाई फटकार

बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए विवादास्पद बयान पर बीजेपी आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आलाकमान ने अपने सांसद अनंत कुमार हेगड़े को कड़ी फटकार लगाई है और उनसे बयान पर माफी मांगने को कहा है