राजस्थान में सियासी संकट जारी: आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विस स्पीकर ने SC में दायर की नई याचिका

राजस्थान का सियासी घमासान अभी भी जारी है।  राज्यपाल कलराज मिश्र आखिरकार विधानसभा का सत्र बुलाने को राजी हो गए हैं और अब 14 अगस्त से इस सत्र की शुरुआत होगी. इस बीच आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. वहीं, स्पीकर सीपी जोशी की ओर से एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में एक नई SLP दायर

राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक नई SLP दायर की गई है. इस याचिका में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जुलाई के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें बागी विधायकों पर किसी तरह का एक्शन लेने पर स्टे लगाया गया है. इससे पहले दायर की गई एक याचिका को स्पीकर ने वापस ले लिया था और दोबारा नए फैसले पर याचिका दायर करने की बात कही थी.

होटल फेयरमाउंट में विधायक दल बैठक

कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई है. आज सुबह 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल बैठक होगी. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली से गई हुई केंद्रीय नेतृत्व की टीम शामिल होगी.